हरियाणा में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 500, संक्रमितों की संख्या 43 हजार पार

8/11/2020 9:00:44 PM

डेस्क: हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण रुकने का नाम नही ले रहा। प्रदेश में कोरोना के नए मामलों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 43227 पहुंच गया। आज कोरोना के 798 नए मामले सामने आए। वहीं 11 मौतों के साथ आज मरने वालों की संख्या 500 पहुंच गई। इसके साथ ही आज 590 लोग ठीक होकर अपने घर लौटे। जिसके बाद ठीक होने वालों का आंकड़ा 36082 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 6645 केस सक्रिय हैं। 135 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 113 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 22 वेंटीलटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में अभी रिकवरी रेट 83.47 फीसदी है। 

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (11 अगस्त)-



गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण-


Edited By

vinod kumar