हरियाणा में कोरोना ने अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ा, ढाई हजार से ज्यादा नए मामले, 24 मौतें

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 09:08 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा में कोरोना वायरस अब बेलगाम हो चुका है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले सामने आने लगे हैं। आज शनिवार को कोरोना ने एक दिन में मिलने वाले नए केसों के मामले में अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आज कोरोना के 2783 नए मामले रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं, वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2188 रही, जिससे रिकवरी रेट गिरकर 77.61 प्रतिशत पर पहुंच गया है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 20 हजार के करीब पहुंच गई है।

प्रदेश में अब तक कुल 91115 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें 19446 केस सक्रिय हैं। वहीं आज 24 मौतों के साथ मौतों का आंकड़ा 956 पहुंच गया। इनमें 161 मौतें केवल कोरोना वायरस के कारण हुई हैं, अन्य 795 मृतकों में कोविड-19 के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां थी। वहीं प्रदेश में अबतक 70713 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 322 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है, इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 280 मरीज व वेंटीलेटर पर 42 मरीज हैं।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (12 सितंबर)-
PunjabKesari, Haryana

गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण-

PunjabKesari, Haryana


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static