हरियाणा में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट, 17 ने तोड़ा दम, नए मामलों में जबरदस्त बढ़ोत्तरी

7/18/2020 8:21:32 PM

डेस्क: हरियाणा में आज कोरोना संक्रमण का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। प्रदेश में कोरोना के नए मामलों, मौतों और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में आज जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखने को मिली। जहां आज 750 नए मामले सामने आए, वहीं 17 मौतों के साथ यह आंकड़ा 344 तक पहुंच गया और 600 मरीज ठीक हुए हैं। 

राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 25547 पहुंच गया। जिसमें से 5885 केस अब भी सक्रिय हैं। प्रदेश में अभी 74 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 61 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 13 वेंटीलटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 75.67 फीसदी पर पहुंच गई है। 

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (18 जुलाई, शाम)-


 

(नोट- यह सभी आंकड़े हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के रोजाना जारी होने वाले बुलेटिन के अनुसार ही बताए गए हैं।)

Edited By

vinod kumar