हरियाणा में फूटा कोरोना का सबसे बड़ा बम, 13 जिलों से 94 पॉजिटिव मिले, जानिए अपने जिले की रिपोर्ट

5/26/2020 9:15:17 PM

डेस्क: हरियाणा में कोरोना वायरस ने जितना कोहराम आज मचाया है, इतना पहले कभी नहीं मचा सका था। आज मंगलवार को एक साथ 94 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। कोरोना के कहर से सबसे दा प्रभावित गुरुग्राम व फरीदाबाद जिले हैं, जहां पॉजिटिव मामलों की संख्या 200-300 तक पहुंच चुकी है। नए मामलों में जिलेनुसार सबसे ज्यादा केस गुुरुग्राम से 33 मिले, इसके साथ ही 12 अन्य जिलों फरीदाबाद से 22, महेन्द्रगढ़ से 12 अंबाला व पानीपत से 5-5, करनाल, भिवानी व कुरुक्षेत्र से 3-3,  पलवल, हिसार व रेवाड़ी से 2-2, नूंह व सिरसा से 1-1 मामले सामने आए हैं। ठीक होने वाले केसों में गुरुग्राम से 17, पलवल से 2, सिरसा, रोहतक व कैथल से 1-1 मरीज ठीक हुए हैं।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (26 मई)-
 

जिला कुल नए ठीक सक्रिय मौतें
गुरुग्राम 317 33 183 132 2
फरीदाबाद 233 22 120 107 6
सोनीपत 163 0 124 38 1
झज्जर 93 0 90 3 0
नूंह 66 1 65 1 0
अंबाला 47 5 40 5 2
पलवल 43 2 39 4 0
पानीपत 59 5 33 23 3
पंचकूला 25 0 24 1 0
जींद 27 0 18 8 1
करनाल 36 3 16 19 1
यमुनानगर 8 0 8 0 0
सिरसा 10 1 9 1 0
फतेहाबाद 9 0 6 3 0
भिवानी  11 3 6 5 0
रोहतक 16 0 11 4 1
महेन्द्रगढ़ 33 12 6 27 0
हिसार 22 2 3 19 0
रेवाड़ी 18 2 1 17 0
चरखी दादरी 7 0 1 6 0
कैथल 6 0 4 2 0
कुरुक्षेत्र 21 3 3 18 0
विदेशी  
(इटालियन)
14 0 14 0 0
विदेशी
(USA से लाैटे
हरियाणवी)
21 0 0 21 0
कुल- 1305 94 824 464 17


साईबर सिटी में फटा कोरोना बम
साईबर सिटी गुरुग्रा में आज यानी 24 घंटे में 33 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। 33 मामलों में 12 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। यह पुलिस कर्मी वे कोरोना वारियर्स हैं जो दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर तैनात थे। पुलिस थानों में तैनात जवान भी संक्रमित हुए हैं। बीते 8 दिन के भयावह आकड़ों के बाद साइबर सिटी रेड जोन के मुहाने पर फिर से आ खड़ा हुआ है।

कोरोना मुक्त अंबाला हुआ कोरोनायुक्त
कोरोना मुक्त हुआ हरियाणा का जिला अंबाला एक बार फिर कोरोना युक्त हो गया। यहां एक आर्मी का मेडिकल स्टॉफ व एक अंबाला छावनी के महेश नगर का युवक है, जो पेशे से ड्राईवर है, पॉजिटिव मिले हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया और मरीजों को आईसोलेट कर दिया है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अंबाला में आज कुल 5 नए मामले मिले हैं।

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में मंगलवार सुबह एक महिला की ऑपरेशन से डिलीवरी कराई गई। डिलीवरी कराने के बाद महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। उसके बाद महिला व बच्चे को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। वहीं, डिलीवरी कराने वाले डॉक्टर व स्टाफ के अन्य सदस्यों को क्वारंटीन किया गया है।

कुल 17 मरीजों की मौत: हरियाणा में कोरोना वायरस से अबतक 17 मौतें हो चुकी हैं, जिनमें फरीदाबाद में 6, पानीपत में 3, अंबाला व गुरुग्राम से 2 और रोहतक, सोनीपत, जींद व करनाल से 1-1 मौत हुई है।

Shivam