हरियाणा कोरोना रिपोर्ट: कई दिनों बाद नए मामलों की तुलना में ठीक होने वालों आंकड़ा ज्यादा

7/30/2020 9:49:17 PM

डेस्क: हरियाणा में कोरोना वायरस के उतार चढ़ाव की स्थिति यथावत बनी हुई है। न तो नए मामलों कोई गिरावट हो रही है और न ही रिकवरी रेट में कोई विशेष इजाफा हो रहा है। हालांकि वीरवार को सामने आए आंकड़ों में रिकवरी रेट ने कुछ राहत दी है। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक 24 घंटे के भीतर कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या नए मामलों की संख्या से कहीं अधिक रही। बीते 24 घंटे के अंदर 623 नए मामले रिकॉर्ड में दर्ज किए गए हैं, वहीं आज 920 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे रिकवरी रेट आज 79.82 प्रतिशत पर पहुंचा है।

प्रदेश में कुल 34254 कोरोना संक्रमित में 6497 केस सक्रिय हैं। वहीं आज 4 मौतों के साथ मौतों का आंकड़ा 417 पहुंच गया। इनमें 154 मौतें केवल कोरोना वायरस के कारण हुई हैं, अन्य 263 मृतकों में कोविड-19 के साथ दूसरी गंभीर बीमारियां थी। वहीं प्रदेश में अबतक 27340 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में 131 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है, इनमें ऑक्सीजन सपोर्ट पर 117 मरीज व वेंटीलेटर पर 14 मरीज हैं।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (30 जुलाई, शाम)-

गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण-

Shivam