शराब पीने से रोकने पर बौखलाया बाप, बेटे-बहू के साथ कर दी ये वारदात
punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 05:55 PM (IST)
डेस्कः हरियाणा के हिसार में रविवार को बड़ी वारदात सामने आई है। दरअसल, पिता को शराब पीने से रोकना बेटे और बहू को भारी पड़ गया। पिता ने अपने ही बेटे और बहू को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी बाप ने घर में फांसी लगा ली। तीनों को हिसार के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटे के सीने और बहू की पीठ पर गोली लगी। बता दें हरियाणा पुलिस में स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) के पद पर तैनात है।
घटना रविवार दोपहर 1 बजे बीड़ बबरान गांव की है। परिवार के लोगों का कहना है कि बंदूक ऊपर से नीचे गिर गई, जिस कारण गोली चल गई। पुलिस ने इस मामले को लेकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेटे कंवलप्रीत और बहू गुरप्रीत कौर ने पिता को शराब पीने से रोका था। गुस्से में आकर पिता ने दोनों पर फायरिंग कर दी। परिवार के लोगों ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद गुरप्रीत और कंवलप्रीत को खून से लथपथ हालत में सपरा अस्पताल लेकर आए। कंवरप्रीत की हालत गंभीर है। कंवलजीत इकलौता बेटा है। वह खेतीबाड़ी करता है। उसकी 3 साल पहले पंजाब के सरदूलगढ़ की रहने वाली गुरप्रीत कौर से शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों के 2 साल की बेटी है।
बीड़ बबरान गांव के पूर्व सरपंच लाडी सिंह ने बताया कि कश्मीर सिंह आर्मी से रिटायर्ड है। अब वह हिसार के सिटी थाने में SPO के पद पर तैनात है। 32 बोर की लाइसेंसी बंदूक से फायर हुआ है। बंदूक नीचे गिरी तो कश्मीर सिंह के बेटे के सीने से गोली आर-पार हो गई और पीछे खड़ी उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर की पीठ पर जाकर लगी।
इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)