हरियाणा CSR समिट 2018: सैकड़ों कंपनियों ने लिया भाग, सीएम मनोहर ने की शिरकत

11/12/2018 5:25:27 PM

गुरुग्राम (सतीश): गुरुग्राम में हरियाणा सीएसआर समिट 2018 का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिरकत की और 100 से अधिक कंपनियों और कॉरपोरेट के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। यहां पर सरकार और कंपनियों के बीच कई तरह के एमओयू साइन किए गए। सीएम मनोहर ने बताया कि 15 हजार तालाबों को जीवनदान देने के लिए कंपनियों को आगे आना चाहिए। हरियाणा में सीएसआर से हर साल 350 करोड़ के विकास कार्य होते हैं।



सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में सीएसआर के तहत विकास कार्य करवाने में हिसार जिला पहले स्थान पर और दूसरे स्थान पर गुरुग्राम है। कार्यक्रम के दौरान सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड के गठन के साथ-साथ सीएसआर पोर्टल की भी शुरुआत की गई। सीएसआर समिट के जरिए हरियाणा सरकार कॉरपोरेट और कंपनियों को प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य में भागीदारी के लिए प्रेरित करना चाहती है।



मुख्यमंत्री ने बताया कि समिट के दौरान लॉन्च किए गए सीएसआर पोर्टल पर 7 विभागों की 24 श्रेणियों की 341 परियोजनाओं की जानकारी दी गई है, जिसमें सीएसआर के तरह कॉरपोरेट और कंपनियां काम कर सकती हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 15 हजार तालाबों, शमशान घाट और कब्रिस्तान के विकास के लिए भी कॉरपोरेट से सहयोग मांगा।



हरियाणा सीएसआर समिट 2018 में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कई एमओयू भी साइन किए गए। समिट में आए कॉरपोरेट और कंपनियों को उनका द्वारा किए गए बेहतर कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने सम्मानित करते हुए सीएसआर अवॉर्ड की भी शुरुआत की है। कार्यक्रम में पहुंचे कॉरपोरेट के प्रतिनिधियों ने इसी दौरान करीब 150 करोड़ रुपए के सीएसआर के तहत विकास कार्य करने का भी हरियाणा सरकार से वादा किया है।

Shivam