बिजली वेबसाइट पर साइबर अटैक, सेवाएं ठप!, उपभोक्ता भूल कर भी न करें ये गलती...नहीं तो

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 10:15 AM (IST)

हरियाणा डेस्क:  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर 7 मई 2025 से साइबर अटैक की घटना सामने आई है। इस हमले के कारण नए उपभोक्ताओं के लिए बिजली कनेक्शन और अन्य तकनीकी सेवाएं पूरी तरह ठप हो गई हैं। निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस साइबर अटैक के चलते वेबसाइट की कार्यक्षमता प्रभावित हुई है, जिससे उपभोक्ता सेवाएं बाधित हो रही हैं।

7 मई 2025 से शुरू हुए इस साइबर हमले ने नए बिजली कनेक्शनऔर अन्य ऑनलाइन सेवाओं को प्रभावित किया है, जिससे 50,000 से अधिक उपभोक्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। निगम के तकनीकी विशेषज्ञ इस समस्या को हल करने के लिए दिन-रात जुटे हैं और अगले 48 घंटों में सेवाएं बहाल  होने की उम्मीद है। यह घटना साइबर सुरक्षा  की महत्ता को एक बार फिर रेखांकित करती है।  
साइबर हमले की गंभीरता को देखते हुए, निगम ने तुरंत अपनी तकनीकी टीम को सक्रिय किया। ये विशेषज्ञ दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि वेबसाइट की कार्यक्षमताको जल्द से जल्द बहाल किया जा सके


उपभोक्ताओं के लिए सलाह
निगम ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे धैर्य रखें और किसी भी संदिग्ध लिंक या मैसेज से सावधान रहें, जो साइबर हमलावरोंद्वारा भेजे जा सकते हैं। बिल भुगतान या कनेक्शन संबंधी जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट या कार्यालय से संपर्क करें।



अगर आप नए कनेक्शन  के लिए आवेदन कर चुके हैं, तो स्थानीय बिजली कार्यालय से संपर्क कर स्थिति की जानकारी ले सकते हैं। निगम ने यह भी सुझाव दिया कि उपभोक्ता ऑफलाइन सेवाओं (offline services) का उपयोग करें जब तक कि ऑनलाइन पोर्टल पूरी तरह बहाल (services restored) न हो जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static