हरियाणा की बेटी ने रचा इतिहास, वूशु प्रतियोगिता में रूस के खिलाड़ी को हराकर जीता गोल्ड मेडल

3/3/2022 8:33:18 AM

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : हाल ही में हुई 22 से 28 फरवरी तक रूस के मास्को में वूशु प्रतियोगिता में भाग ले भिवानी की बेटी कुसुम शर्मा ने गोल्ड मेडल जीतकर भिवानी का ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश का नाम रोशन किया है। खेल प्रेमियों ने कुसुम शर्मा का भिवानी पहुंचने पर फूल मालाओं व रंग गुलाल उड़ाकर और डीजे बजा कर भव्य स्वागत किया है।

आपको बता दें कि रूस के मास्को में हुई 22 से 28 फरवरी तक वुशु प्रतियोगिता में भिवानी की बेटी ने फाइनल बाउट में रूस के खिलाड़ी को हरा कर गोल्ड मेडल जीता है। उनका कहना था कि आगे का लक्ष्य आने वाली यूथ प्रतियोगिता में गोल्ड जीतना है। कुसुम शर्मा ने बताया कि ओशो प्रतियोगिता में मैंने जो गोल्ड मेडल जीता है इसका श्रेय माता-पिता को जाता है। कुसुम ने कहा कि बेटा और बेटियों में कोई फर्क नहीं समझना चाहिए उन्हें घर से बाहर निकालना चाहिए, ताकि मेरी तरह देश का नाम रोशन कर सकें। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana