खेलो इंडिया यूनिविर्सिटी गेम्स : हरियाणा की बेटी मंजू ने 179 किलो वजन उठाकर जीता गोल्ड

2/22/2024 4:02:16 PM

रोहतक : अरूणाचल प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रोहतक जिला के मोरखेड़ी गांव की युवा खिलाड़ी मंजू ने वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उसने 71 किलोग्राम भार वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की है। मंजू ने 179 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 19 फरवरी से शुरू हुए थे और 23 फरवरी तक चलेंगे। 

यह जानकारी कोच सत्यवान दहिया ने दी। मंजू की इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। मंजू के पिता जितेंद्र ट्रक ड्राइवर हैं। वह महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के अंतर्गत आने वाले कन्या महाविद्यालय खरखौदा की छात्रा है और कल्पना चावला खेल अकादमी खरखौदा में वेट लिफ्टिंग का प्रशिक्षण हासिल कर रही है। कोच सत्यवान ने यह भी बताया कि इससे पहले मंजू ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ओपन नेशनल चैंपियनशिप में भी पदक हासिल किए थे।
 

Content Writer

Isha