गोल्डन बुक में दर्ज हुआ हरियाणा की बेटी का नाम, 1 घंटा 25 मिनट 27 सेकंड तक किया सुप्त पद्मासन

6/23/2021 1:07:36 PM

नारनाैल : 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीहमा गांव की बेटी स्वाति ने ऑनलाइन 1 घंटा 25 मिनट और 27 सेकंड तक सुप्त पद्मासन में लगातार रुककर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है।

बता दें कि वह अपने गांव के बच्चों को नि:शुल्क सुबह-शाम योग करवाती हैं। उसने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आईजीयू में योग प्रवक्ता अपने योग गुरु धर्मवीर सलोनी को दिया। योग आचार्य धर्मवीर ने बताया कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। स्वाति मेधावी व पुरुषार्थी लड़की हैं, जो समाज के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं। उसकी इस उपलब्धि ने भारत का सीना गर्व से चौड़ा किया है।

ऑनलाइन 107 योग साधकों के साथ हासिल की ये उपलब्धि
यह उपलब्धि उसने अयोध्या की धरती से ऑनलाइन 107 योग साधकों के साथ हासिल की। सीहमा के ओक कुमार ने बताया कि बेटी ने गांव के ही योगाचार्य सुरेंद्र पंच और रोहताश आर्य न्यूरो और वेदांत केंद्र के संस्थापक से योग की आरंभिक शिक्षा प्राप्त की। उसने हाल ही में पतंजलि विश्वविद्यालय से योग विषय में स्नातक की पढ़ाई की है।
 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha