हरियाणा की बेटी ने किया कमाल, यूनैस्को में सीनियर रिसर्च कंसलटैंट पद पर हुई चयनित

1/15/2022 9:07:56 AM

कलायत : कलायत की बेटी दिव्या शर्मा का संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनैस्को) के पैरिस स्थित मुख्यालय में सीनियर रिसर्च कंसलटैंट पद पर चयन हुआ है। वह जर्मनी से पीएच.डी. करने के बाद आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओ.ई.सी.डी.) पैरिस में इंटर्नशिप कर रही थी। योग्यता एवं कार्य कुशलता को देखते हुए यूनैस्को की चयन कमेटी ने उसकी नियुक्त पर मुहर लगाई। 

बता दें कि दिव्या का यूनैस्को में चयन होने पर पिता मुकेश पोलस्त और माता सुनीता बहुत खुश हैं। दिव्या ने मोहाली स्थित आई.आई.एस.ई.आर. से गणित विषय में एम.एससी. की है। उसका सपना विश्व विख्यात संस्थान यूनैस्को के माध्यम से देश-दुनिया में सेवाएं देना था। इस मिशन को लेकर उसने आवेदन यूनैस्को चयन कमेटी के समक्ष रखा। शैक्षणिक योग्यता और काबिलियत पर प्रशंसा करते हुए आखिरकार चयन कमेटी ने दिव्या को पैरिस स्थित मुख्यालय में सीनियर रिसर्च कंसलटैंट पद पर नियुक्ति प्रदान की। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana