हरियाणा की बेटियों ने स्पेन में दिखाया दम, बॉक्सिंग में पक्के किए ब्रांज मैडल

3/6/2021 11:29:54 AM

भिवानी : भिवानी में बेटियों की चारों तरफ धूम मची है। बॉक्सर पूजा बोहरा व जैस्मिन लंबोरिया ने स्पेन में ब्रांज मैडल पक्का कर लिया है। यह दोनों बेटी पांच मार्च को मैडल का रंग पीला करने यानि गोल्ड के लिए सेमिफाइनल खेलेंगी। कोच सहित सभी को दोनों बेटियों से बहुत उम्मीदें हैं। बता दें कि इन दिनों स्पेन में 35वीं  इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप चल रही है, जिसमें बॉक्सिंग करने वाले सभी प्रमुख देशों के जाने-माने बॉक्सर अपना दमखम दिखा रहे हैं। जहां भिवानी की बेटी जैसमीन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग व पूजा बोहरा ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में जीत दर्ज करते हुए अपने-अपने ब्रांज मैडल पक्के कर लिए हैं और पांच मार्च के इन दोनों का सेमिफ़ाइनल मैच होगा।

दोनों बेटियों से न केवल इनके कोच, बल्कि सभी खेल प्रेमियों को गोल्ड की उम्मीद है। पूजा के कोच संजय श्योराण ने बताया कि जैसमीन व पूजा दोनों गोल्ड लेकर आएंगी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक के लिए ये जीत बहुत फ़ायदेमंद होगी। बता दें कि पूजा ओलंपिक क्वालीफाईड है और कोच को उम्मीद है कि स्पेन में ही नहीं पूजा ओलंपिक में भी गोल्ड लेकर आएगी। एक तरफ बेटियां विदेशों में अपने मुक्कों की धूम मचा रही हैं तो वहीं भिवानी में डीसी जयबीर सिंह आर्य बेटियों के मान सम्मान में पांच दिवसीय वूमन सप्ताह अभियान चला रहे हैं। कह सकते हैं कि भिवानी की बेटियों की इन दिनों जिला में बल्ले बल्ले तो विदेशों में धूम मची हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Isha