टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल होने आए एक और किसान की मौत, पिल्लर के पास ही गुजारता था रात

1/3/2021 2:04:04 PM

बहादुरगढ़/जींद (प्रवीण/अनिल ) : टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल होने आए एक और किसान की मौत हो गई। मृतक किसान जगबीर की मौत हार्ट से हुई है तथा उम्र करीबन 58 साल थी। मृतक किसान 764 मेट्रो पिल्लर के पास ही रात गुजारता था।

बता दें कि मृतक जींद जिले के गांव इंटल कलां का रहने वाला था। वहीं आज 2 बजे गांव इंटल कलां में दाह संस्कार होगा। रात को खाना और चाय पीने के बाद सो गया था। सुबह साथी किसानों ने उठाया तो अचेत अवस्था में मिला तथा जगबीर के शव को एम्बुलेंस में डालकर नागरिक अस्पताल भिजवाया। जबकि पिछले दिन शनिवार को 18 साल के जशनप्रित की भी हार्ट अटैक से मौत हुई थी। वह तो पंजाब के भठिंडा से आंदोलन में शामिल होने आया था।

लगातार पिछले तीन दिनों से आंदोलन में किसानों की मौतें हो रही हैं। प्रशासनिक तौर पर अब तक मौतों की असल वजह सामने नहीं आई है। हर मौत के पीछे किसान हार्ट अटैक की बात बता रहे हैं। मृतक जगबीर अपने पीछे एक लड़का व लड़की छोड़ गए हैं। इनकी माँ भी इन्ही के साथ रहती थी। इनके पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है। जगबीर 2 एकड़ का छोटा किसान था। 

 

Manisha rana