स्टार गांव परिभाषित करने वाला देश का पहला राज्य बना हरियाणा : धनखड़

6/20/2018 9:50:15 AM

चंडीगढ़(धरणी):  मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ की पढ़ी-लिखी पंचायत के चलते आज हरियाणा सभी सामाजिक मानदंडों पर बेहतर प्रदर्शन कर स्टार गांव परिभाषित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। ओम प्रकाश धनखड़ ने विभाग की 7- स्टार रेनबो योजना की राज्यस्तरीय पंचायत प्रदर्शन आंकलन समिति की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद एक पत्रकार सम्मेलन में स्टार गांव के परिणामों की घोषणा की।

धनखड़ ने बताया कि कुल 6,204 ग्राम पंचायतों में से 1120 गांवों कोपहली बार स्टार गांव का दर्जा दिया गया है जो कुल पंचायतों का 18 प्रतिशत बनता है। उन्होंने बताया कि 6 स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले तीनों ही गांव पलवल जिले के हैं, जिनमें हथीन खंड का जैनपुर गांव व जानाचौली तथा पृथला खंड का नंगलानभीखू वाला गांव शामिल हैं। इसी प्रकार 5 स्टार वाले भी 3 गांव में हसनपुर खंड का भांडोली, जिला पलव, हथीन खंड का घरोट जिला पलवल तथा रोहतक के कलानौर खंड का गांव काहनौर शामिल है।

जबकि 4 स्टार प्राप्त करने वाले 9 गांवों में अम्बाला के नारायणगढ़ खंड के गांव अकबरपुर व हरबो, फरीदाबाद जिले का मादलपुर, फतेहाबाद जिले के नागपुर खंड के बनवाली सौतर व मल्हार, गुरुग्राम जिले का वजीरपुर, हिसार के बरवाला खंड का बहबलपुर तथा पलवल जिले के हसनपुर खंड का रामगढ़ व करना गांव शामिल है। धनखड़ ने बताया कि 407 स्टार रैंकिंग पाने में अम्बाला जिला प्रथम स्थान पर है जबकि 199 स्टार गांव पाकर गुरुग्राम नंबर 2 पर तथा 75 स्टार गांव के साथ करनाल जिला तीसरे स्थान पर है। 

उन्होंने बताया कि शांति व भाईचारा बनाए रखने में सबसे अधिक 1074 गांवों को स्टार गांव घोषित किया गया है। बेहतर शिक्षा नंबर 2 पर 567 स्टार गांव, लिंग अनुपात सुधार में बेटियां की संख्या नंबर 3 पर 109 स्टार गांव घोषित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गुड गवर्नेंस व स्वच्छता के रेयर स्टार रैंकिंग श्रेणी में क्रमश: 12 व 17 गांव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पहली बार आरंभ की गई स्टार रैंकिंग योजना में 18 प्रतिशत गांव स्टार गांव का दर्जा प्रान्त करने में सफल हुए जो इन गांवों के लिए गौरव की बात है। 

साथ हा कहा कि हर स्टार पर 1 लाख का पुरस्कार, जितने स्टार उतने लाख का पुरस्कार दिया जाएगा यानी 6 स्टार को 6 लाख। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले गांवों को 1 लाख की बजाय डेढ़ लाख रुपए दिए जाएंगे यानी 50 हजार रुपए उनके लिए बोनस होगा। धनखड़ ने घोषणा की कि 6 स्टार वाले गांव विभाग से 20 लाख, 5 स्टार वाले 15 लाख तथा, 4 स्टार वाले गांव 10 लाख रुपए तक के अतिरिक्त विकास कार्य भी करवा सकेंगे।

Rakhi Yadav