हरियाणा के बजट सत्र को लेकर विधानसभा की तैयारियां पूरी, डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस पर ली चुटकी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 06:54 PM (IST)
चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): केंद्र सरकार की ओर से देश का बजट पेश किए जाने के बाद भले ही अभी हरियाणा के बजट सत्र की तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन विधानसभा की ओर से अपने स्तर पर बजट सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ऐसे में हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने उम्मीद जताई कि जिस प्रकार से केंद्र की ओर से हर वर्ग को ध्यान में रखकर देश का बजट पेश किया गया है। उसी प्रकार से हरियाणा का बजट भी बहुत अच्छा होगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी खुद इस बजट को पेश करेंगे। प्रत्येक वर्ग और हरियाणा को कितना लाभ दे सकते हैं, उसे ध्यान में रखकर ही बजट पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा की ओर से सत्र की सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं।
माननीयों को मिलेगी ट्रेनिंग
डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि बजट सत्र से पूर्व 14 और 15 फरवरी को हरियाणा के विधायकों के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके जरिए सभी विधायकों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। विधायकों से पहले विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी ट्रेनिंग देने का काम किया जा चुका है, जिसका सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को लाभ हासिल हुआ है। उसी प्रकार से विधायकों को भी इस ट्रेनिंग से फायदा मिलेगा। इस बार विधानसभा में 40 नए विधायक है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि विधायकों के लिए इस प्रकार की ट्रेनिंग की शुरूआत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की थी, जो एक अच्छी पहल साबित हुई है।
इस बार भी नेता हीन रहेगा विपक्ष !
बजट सत्र की घोषणा होने के बावजूद कांग्रेस की ओर से अपने नेता प्रतिपक्ष का ऐलान नहीं किए जाने को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. मिड्ढा ने कहा कि पूर्व के शीतकालीन सत्र की तरह से इस बजट सत्र में भी कांग्रेस बिना सेनापति के ही मैदान में रहती नजर आ रही है, क्योंकि कांग्रेस अभी तक अपना नेता नहीं चुन पाई है। इतना ही नहीं बजट सत्र की तारीख तय करने के लिए होने वाली मीटिंग में भी नेता प्रतिपक्ष को शामिल किया जाता है, लेकिन यहां विपक्ष के पास अभी तक कोई नेता ही नहीं है।
नहीं तोड़ने देंगे मर्यादा
सदन में नेता विपक्ष नहीं होने के कारण कांग्रेस सदस्यों की ओर से सदन की मर्यादा का उल्लंघन किए जाने की संभावनाओं को लेकर डॉ. मिड्ढा ने कहा कि किसी भी सदस्य को सदन की मर्यादा तोड़ने नहीं दी जाएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हर सदस्य को अपने-अपने इलाके की समस्याओं को रखने के लिए सदन में बोलने का पर्याप्त समय दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)