हरियाणा DGP ने लगाए जमकर Pushup, पहले दिया था 1KmIn5Min फिटनेस चैलेंज

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 10:01 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह का फिटनेस के प्रति जुनून एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वे पंचकूला पुलिस मुख्यालय में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान 50 पुशअप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में किया गया था।

यह पहली बार नहीं है, जब ओपी सिंह ने फिटनेस का ऐसा प्रदर्शन किया हो। इससे पहले, रेवाड़ी में पोस्टिंग के दौरान भी उन्होंने एक मैराथन के मौके पर स्कूली बच्चों के अनुरोध पर 40 पुशअप लगाए थे। हाल ही में उन्होंने युवाओं के लिए एक फिटनेस चैलेंज शुरू किया है 1KmIn5Min यानी 5 मिनट में एक किलोमीटर दौड़ लगाने का लक्ष्य।

PunjabKesari

ओपी सिंह ने कहा कि 5 मिनट में एक किलोमीटर दौड़ने के लिए मानसिक मजबूती, अनुशासित खान-पान और दृढ़ इच्छाशक्ति जरूरी है। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि फिटनेस केवल शरीर नहीं, बल्कि सोच और जीवनशैली से भी जुड़ी होती है।

हरियाणा स्थापना दिवस पर DGP ने राज्यवासियों को एक प्रेरक संदेश देते हुए कहा है कि बच्चों के सामने कभी ऐसा काम न करें जिसे आप उन्हें करते हुए नहीं देखना चाहते। बच्चे सुनने से ज्यादा देखकर सीखते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static