10th-12th Exam: बोर्ड ने ऑनलाईन जारी किए एडमिट कार्ड, ध्यान में रखें ये बातें

2/26/2019 5:50:04 PM

भिवानी (अशोक): अगले माह से हरियाणा बोर्ड की परीक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं, जिसके चलते शिक्षा बोर्ड ने परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड वेबसाईट पर अपलोड कर दिए हैं, जो आज से ही डाऊनलोड किए जा सकते हैं। बता दें कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी की वार्षिक परीक्षा  7 मार्च से शुरू हो रही है।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह व सचिव कैप्टन मनोज कुमार, एच.सी.एस. ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा मार्च-2019 हेतु प्रवेश-पत्र आज 26 फरवरी, 2019 को दोपहर बाद बोर्ड वैबसाईट पर अपलोड किए जायेंगे। सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर यूजर आई.डी. व पासवर्ड से लॉगिन करते हुए उनके विद्यालय में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त स्वयंपाठी परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

ध्यान में रखनी होगी ये बातें-

  1. विद्यालय मुखिया/स्वयंपाठी परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट आऊट लेना होगा।
  2. प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिंट लेने उपरांत विवरण भली-भांति जांच कर लें यदि विवरणों में कोई त्रुटि है तो परीक्षा आरम्भ होने से पहले संशोधन करवा लें। 
  3. सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान एक पहचान-पत्र लाना अनिवार्य है, चाहे विद्यालय का पहचान-पत्र हो या आधार कार्ड।
  4. बोर्ड के मुताबिक, परीक्षा समाप्ति उपरांत फोटो, हस्ताक्षर सम्बंधी त्रुटि ठीक नहीं की जायेगी। परीक्षा के समय सभी नियमित परीक्षार्थियों अपने विद्यालय की वर्दी में उपस्थित होना अनिवार्य किया गया है।

Shivam