प्रद्युम्न हत्याकांड: हरियाणा के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान

9/9/2017 1:32:23 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरनी): हरियाणा के गुरुग्राम के नामी रयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी क्लास के मासूम की हत्या मामले में शिक्षा मंत्री प्रो. राम विलास शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस मामले को लेकर वे रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और इस पर कड़ा एक्शन होगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पैसा कमाने के लिए शिक्षा का व्यवसायीकरण किया है। ऐसे स्कूलों का भंडाफोड़ होगा, जो हर विषय पर अलग-अलग फंड लेते हैं। 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार सुबह गुरुग्राम के रायन स्कूल में सात साल के एक मासूम की बाथरूम में निर्दयता से हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का आरोप स्कूल बस के 42 वर्षीय कंडक्टर अशोक कुमार लगे थे। पुलिस की पूछताछ में कंडक्टर ने कबूल किया है कि वह सेक्सुअल असॉल्ट नहीं कर पाया तो उसने बच्चे की हत्या कर दी। कंडक्टर अशोक ने कहा उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी। उसे डर था कि बच्चा किसी को उसकी इस हरकत के बारे में न बता दें। वहीं, दूसरी ओर मामले में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है।