पाठ्यपुस्तक वितरण को लेकर हरियाणा शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश, बच्चों से की ये अपील

4/11/2020 3:44:11 PM

चंडीगढ़(धरणी)- कोरोना वायरस के कारण सारा देश लॉक डाउन है। हरियाणा में भी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे है। इस बीच हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों में पाठ्यपुस्तक वितरण को लेकर निर्देश दिए गए। गौर रहे कि कोरोना के चलते स्कूल -कॉलेज को पहले ही बंद करन के आदेश दे दिए गए थे। 

शिक्षा विभाग ने परीक्षा में पास हुए बच्चों से अपनी पुरानी कक्षा की पुस्तकें पड़ोस के दूसरे बच्चों को देने की अपील की है। सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए छात्र एक दूसरे को अपनी पुस्तकें देंगे। विभाग ने अभिभावकों और एसएमसी से छात्रों की मदद करने की अपील भी की है। सरकार का कहना है जब तक लॉक डाऊन खुल नहीं जाता तब तक ऐसे ही बच्चों की पढ़ाई जारी रखी जाएगी, बाद में छात्रों को नई पुस्तकें दी जाएंगी।

Isha