हरियाणा चुनाव: 90 सीटों पर 1846 में से 1168 उम्मीदवार ही मैदान में बचे, यहां देखें

10/7/2019 10:39:29 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा में विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए सोमवार को उम्मीदवारों द्वारा नाम वापिस लेने लिए जाने के अंतिम दिन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों से कुल 1168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में शेष रह गए हैं। सभी उम्मीदवारों को आज चुनाव चिह्न अलॉट किए जा चुके हैं। राज्य की विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्तूबर, 2019 को मतदान होंगे। गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए पांच दिन चली नामांकन प्रक्रिया में 90 विधानसभा क्षेत्रों से कुल 1846 नामांकन पत्र भरे गए थे।

हरियाणा के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्र जीत ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला अंबाला में कुल 36, झज्जर में 58, जिला कैथल में 57, कुरुक्षेत्र में 44, सिरसा में 66, हिसार में 118, यमुनानगर में 46, महेंद्रगढ़ में 45, चरखी  दादरी में 27, रेवाड़ी में 41, जींद में 63, पंचकूला में 24, फतेहाबाद में 50, रोहतक में 58, पानीपत में 40, मेवात में 35, सोनीपत में 72, फरीदाबाद में 69, भिवानी में 71, करनाल में 59, गुडग़ांव में 54, पलवल में कुल 35 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं।

Shivam