Haryana Election: शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस अपनाएगी नए उपाय

10/10/2019 1:38:41 PM

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा पुलिस विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अंतर्राज्यीय सीमाओं व नाकों पर पहली बार पड़ोसी राज्यों की पुलिस के साथ आखिरी 72 घंटों में अपने एक पुलिसकर्मी को तैनात करेगी ताकि चुनाव में बेहिसाब नकदी, अवैध शराब व हथियारों के अवैध प्रवाह पर पूर्णत: अंकुश लगाया जा सके। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि राज्य पुलिस इस बार नए उपाय अपना रही है और इसी के तहत राज्य में सभी 1900 स्पेयर ई.वी.एम. पाॢटयों के साथ एक-एक पुलिसकर्मी तैनात करने का निर्णय लिया है,ताकि मतदान दौरान ऐसे ई.वी.एम. की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इस तरह की कार्रवाई पहली बार की जा रही है। 

पड़ोसी राज्यों से बेहतर तालमेल 
खुफिया जानकारी सांझा कर समन्वय बढ़ाने के लिए पुलिस महानिदेशक मनोज यादव की अध्यक्षता में पड़ोसी राज्यों पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के वरिष्ठतम पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी आयोजित की जा चुकी है। किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि को रोकने के लिए अंतर्राज्यीय चैक पोस्ट व नाकों पर चौकसी बढ़ाई जा रही है। मतदान से 72 घंटे पहले गैर-कानूनी गतिविधियों पर नजर रखने हेतु सभी चैक पोस्ट को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस टीमें राज्यभर में शराब की अवैध आपूॢत की जांच करने के लिए आबकारी विभाग के साथ बेहतर तालमेल बनाए हुए हैं।

पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार 
विर्क ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव करवाने के लिए समस्त पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। राज्य पुलिस प्रमुख, मनोज यादव ने सभी रेंज ए.डी.जी.पी. व आई.जी.पी. और पुलिस आयुक्त व जिला पुलिस अधीक्षकों को जिला प्रशासन की मदद से मतदान के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 130 कंपनियों के अतिरिक्त 57,583 पुलिस व होमगार्ड जवानों की तैनाती उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया दौरान बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु इस बार संसदीय चुनाव 2019 की तुलना में 5000 से अधिक कर्मियों का अतिरिक्त सुरक्षाबल जुटाया गया है। इस चुनाव में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 130 कंपनियों के अतिरिक्त कुल 57,583 पुलिस और होमगार्ड के जवानों की तैनाती की जा रही है।

विर्क ने कहा कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस टीमों द्वारा नाकाबंदी,गश्त, फ्लैग मार्च व जांच बढ़ा दी गई है। कड़ी चौकसी  के परिणामस्वरूप पुलिस ने अब तक कुल 1,53,431 बोतल अवैध शराब और हैरोइन, अफीम, गांजा, स्मैक व चरस सहित कुल 1,256 किलो 800 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया है। जब्त किए गए मादक पदार्थ में 656 किलो से अधिक गांजा, 27 किलो से अधिक चूरा पोस्त, 2 किलो 50 ग्राम चरस, 1 किलो 36 ग्राम हैरोइन, 9 किलो 280 ग्राम अफीम, 2 किलो 16 ग्राम स्मैक, 634 ग्राम चिट्टा, 673 ग्राम सुल्फा, 134 किलो 890 ग्राम पोपी हस्क, 322 किलो डोडा पोस्त और 98 किलो से अधिक अन्य मादक पदार्थ शामिल हैं।

Shivam