हरियाणा : निकाय चुनावों में उम्मीदवारों की किस्मत ई.वी.एम. में कैद, 30 दिसम्बर को फैसला

12/28/2020 9:54:31 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा के 3 नगर निगमों सहित 7 निकायों में रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग प्रक्रिया पूरी हुई। लेकिन तीनों नगर निगमों में आशा के अनुरूप बहुत कम वोटिंग हुई। मतदान के कम प्रतिशत को लेकर सत्तारूढ़ दल भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के नेताओं की सांसें अटक गई है। हालांकि रेवाड़ी नगर परिषद और 3 नगरपालिकाओं में जमकर वोटिंग हुई है जबकि तीनों निगमों के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंपर वोटिंग हुई है जिसे किसान आंदोलन के कारण सत्तारूढ़ दल के खिलाफ माना जा रहा है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से देर रात जारी किए गए आंकड़ों में अम्बाला में 56.3 प्रतिशत, सोनीपत में 58 प्रतिशत और पंचकूला में 50.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं रेवाड़ी नगर परिषद में 69.1 प्रतिशत, सांपला नगरपालिका में 81.5 प्रतिशत, उकलाना में 79.2 प्रतिशत और धारूहेड़ा में 73.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक चुनाव आयोग पूरी तरह से वोटों का मिलान नहीं कर सका था। फिलहाल उम्मीदवारों की किस्मत ई.वी.एम. में कैद हो गई है जिसका फैसला 30 दिसम्बर को होगा। रविवार को पूरी हुई वोटिंग प्रक्रिया में आंकड़ों पर गौर करें तो अम्बाला नगर निगम में कुल मतदाता 187604 हैं जिसमें से 105670 ने मतदान किया। इसी तरह से सोनीपत में 248100 में से 141311 और पंचकूला में 185708 में से 94417 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। वहीं रेवाड़ी नगर परिषद में कुल 107413 मतदाताओं में से 742777 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि नगरपालिका सांपला में 14390 में से 11735, धारूहेड़ा में 22018 में से 16244 और उकलाना में 13684 में से 10840 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

Manisha rana