पानी बचाने में हरियाणा का डंका, 4 राष्ट्रीय अवॉर्ड जीते, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी सम्मानित
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 09:11 PM (IST)
चंडीगढ़ : जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में हरियाणा ने एक बार फिर देशभर में अपनी मजबूत पहचान बनाई है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित नेशनल वाटर अवॉर्ड्स 2024 में हरियाणा ने तीन श्रेणियों में चार राष्ट्रीय सम्मान अपने नाम किए हैं। यह पुरस्कार 18 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर घोषित परिणामों के अनुसार, ‘बेस्ट स्टेट’ श्रेणी में हरियाणा को देशभर में तीसरा स्थान मिला है। इस श्रेणी में महाराष्ट्र पहले और गुजरात दूसरे स्थान पर रहे। हरियाणा को यह उपलब्धि राज्य में जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन और सिंचाई दक्षता बढ़ाने के लिए चलाए जा रहे व्यापक अभियानों के कारण प्राप्त हुई है।
HAU को मिला पहला स्थान
राज्य सरकार के ‘जल ही जीवन है’ अभियान और सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं ने जल बचत के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। इसके साथ ही, ‘बेस्ट इंस्टीट्यूट (स्कूल और कॉलेज छोड़कर)’ श्रेणी में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU), हिसार ने देशभर में पहला मिला है। विश्वविद्यालय को यह सम्मान कृषि जल प्रबंधन और संरक्षण में नवाचारपूर्ण कार्यों के लिए मिला है।
इस श्रेणी में हरियाणा के साथ गुजरात की आईआईटी गांधीनगर, गोवा का आईसीएआर, राजस्थान का बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जम्मू-कश्मीर की इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (अवंतिपुरा), मणिपुर की असम राइफल्स, और उड़ीसा के रीजनल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट (ब्रह्मपुर सर्कल) को भी शामिल किया गया है।
बेस्ट इंडस्ट्री श्रेणी में हरियाणा अव्वल
वहीं, बेस्ट इंडस्ट्री श्रेणी में भी हरियाणा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस श्रेणी में गुरुग्राम स्थित हीरो मोटोकोर्प लिमिटेड को दूसरा स्थान और झज्जर पावर लिमिटेड को तीसरा स्थान मिला है। जबकि तमिलनाडु की अपोलो टायर्स लिमिटेड ने पहला स्थान हासिल किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)