जनविरोधी नीतियों के खिलाफ करेंगे ‘हल्ला बोल’ : तंवर

5/25/2017 9:42:33 AM

फरीदाबाद(सूरजमल):हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार का अढ़ाई वर्षों का कार्यकाल पूरी तरह फ्लॉप रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, व्यापारियों के साथ सरेआम लूटपाट हो रही है और आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है, लेकिन सरकार केवल कागजों में विकास की बातें करके झूठी वाहवाही लूटने में लगी है। तंवर नीलम-बाटा रोड स्थित होटल रोनाल्ड में हरियाणा कांग्रेस आई.टी. सैल के ट्रेनिंग प्रोग्राम के उपरांत पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे। 

डा. तंवर ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जून से कांग्रेस ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम चलाते हुए धरने-प्रदर्शन करके सरकार की नाकामियों को जन-जन में उजागर करने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि बेटियों को पढ़ाई के लिए भी भूख हड़ताल व धरना-आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि तिरंगे मामले में बैठे अनशनकारियों पर लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए और सरकार को तुरंत नया ध्वज लगाना चाहिए।