सी.एम. की खातिरदारी में लगी रही पुलिस, बाजार में टूटते रहे ताले

11/20/2016 5:21:48 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी) :  मोदी के आगमन को लेकर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री शनिवार देर शाम सैक्टर-16 सर्किट हाउस में रूके हुए थे। जिनकी खातिरदारी में पुलिस विभाग लगा रहा। माैके का फायदा उठा्कर चाेराें ने सर्किट हाउस से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ओल्ड फरीदाबाद बाजार में लगभग 5 दुकानों के ताले तोड लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

चोरों ने शादियों से संबंधित सामान बेचने वाली दुकानों को निशाना बनाया। वहीं एक साथ कई दुकानों में हुई चोरी से शहर के व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर ए.सी.पी. विष्णु दयाल, सी.आई.ए. इंचार्ज सतेंद्र व थाना ओल्ड प्रभारी कैलाश चंद आदि पुलिस बल के साथ पहुंचे। 

 इस बारे में पीडित दुकानदारों ने बताया कि चोर उपर छत के रास्ते से आए थे और दुकान से शादी से संबंधित सामान चोरी कर ले गए। वहीं कुछ दुकानदारों का कहना है कि नोटबंदी के बाद लोग सामान नहीं खरीद पा रहे हैं तो न्होंने चोरी का रास्ता अपना लिया है।

जांच अधिकारी महेन्द्र ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना किया गया है। दुकानदारों की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।