हरियाणा के किसानों को मिलेगी 8 घंटे बिजली, मंत्री रणजीत चौटाला ने किया ऐलान

11/3/2022 7:20:17 PM

सिरसा(सतनाम): हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा करते हुए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए 8 -8 घंटे बिजली मुहैया करवाने की बात कही है। इससे पहले किसानों को 6  घंटे ही बिजली मिल पाती थी।

मंत्री चौटाला ने कहा कि जब तक किसानों की गेहूं की फसल पककर तैयार नहीं हो जाती तब तक किसानों को हर दिन 8 घंटे बिजली मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को आगे भी इसी प्रकार बिजली की आपूर्ति देने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली महकमे से जुड़े मुद्दों को लेकर कल रात को उनकी सीएम मनोहर लाल से बातचीत हुई थी। इस पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई। उन्होंने कहा कि आज रात या फिर कल से ही गेहूं की बिजाई करने वाले किसानों को 8 घंटे बिजली की आपूर्ति की शुरूआत हो जाएगी। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma