नहीं रुक रहा डेंगू का कहर, 11 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत

11/5/2017 4:27:58 PM

फतेहाबाद(ब्यूरो): जिले में डेंगू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा इसी के चलते 11 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची का इलाज चंडीगढ़ में चल रहा था। गौरतलब है कि फतेहाबाद में पहले भी दर्जन भर के करीब लोग डेंगू की वजह से मौत के आगोश में जा चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार माडल टाऊन निवासी कपिल चंदेल ने कहा कि 11 वर्षीय पुत्री मानवी को कुछ दिन पहले बुखार हुआ था जिसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में करवाया गया था और वहां पर मानवी को डेंगू होने की पुष्टि हुई थी जब फतेहाबाद में इलाज चल रहा था तो मरीज की हालत बिगड़ गई थी और उसे हिसार रैफर कर दिया गया था। 

हिसार में भी कोई सुधार न होने की वजह से मानवी को चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर वह डाक्टरों की ऑब्जर्वेशन में थी लेकिन मानवी की हालत शनिवार सुबह बिगड़ गई और मानवीय ने दम तोड़ दिया। डेंगू के डंक से पूरे शहर में दहशत का माहौल है और पॉश एरिया में हुई इस मौत से पूरा शहर सकते में है। गौरतलब है कि इस बार डेंगू का कहर फ तेहाबाद पर जबरदस्त बनकर टूटा है, पहले भी दर्जन भर के करीब लोग डेंगू की वजह से मौत के आगोश में जा चुके हैं और अभी तक प्रशासन मौन है।