हरियाणा के CM से मिले कनाडा के रक्षामंत्री, कई क्षेत्रों में निवेश में दिखाई रुचि

4/21/2017 3:09:11 PM

चंडीगढ़ (उमंग श्योराण):कनाडा के रक्षामंत्री सरदार हरजीत सिंह ने आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। चंडीगढ इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर हुई इस बैठक में उन्होंने हरियाणा में एविऐशन, स्किल डेवलपमेंट, डिफेंस, एजुकेशन और स्मार्ट सिटी जैसे क्षेत्रो में निवेश में रुचि दिखाई। 

पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कनाडा और भारत दोनों देशों के बहुत अच्छे संबंध हैं। प्रदेश में कनाडा की कंपनियां द्वारा निवेश करने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के साथ कनाडा ने 2 एम.ओ.यू. साइन किए थे उन पर भी सकारात्मक बातचीत हुई है। पत्रकारों द्वारा एस.वाई.एल. पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर केंद्र के साथ बैठक में हरियाणा ने अपना पक्ष रखा है।

राष्ट्रपति और गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपे गए हैं और मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट की डिक्री के अनुसार हरियाणा को उसका हक मिले।