हरियाणा की छोरी ने किया कमाल, राष्ट्रीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

4/20/2022 4:26:52 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रांची में आयोजित हुई फेडेरेशन कप सीनियर महिला कुश्ती प्रतियोगिता में महिलाओं की फ्री स्टाइल में रोहतक की छोरी शैफाली शर्मा ने गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। रांची में चली 17 से 19 अप्रैल तक कुश्ती प्रतियोगिता में शेफाली ने 62 किलोग्राम भार में राजस्थान की सुमन को दस ज़ीरो से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया।बेटी की उपलब्धि पर माता-पिता बेहत खुश है।और शेफाली से ओलंपिक में गोल्ड की उम्मीद कर रहे है।

वहीं दूसरी ओर शेफाली ने कहा कि वो बच्चपन से की कुश्ती में रुचि रखती है उन्होंने कहा कि होस्टल से निकलकर 12 वी तक पढ़ाई के बाद कुश्ती में मुकाम हासिल किया है,शेफाली ने हरियाणा सरकार की खेल नीति की भी सराहना की,उन्होंने कहा सरकार की खेल नीति कारगर है जिससे मेरे जैसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिला है।वही शेफाली ओर उनके पिता सतीश शर्मा को ओलंपिक में गोल्ड की उम्मीद है।शेफाली कहती है कि अब लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करना है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana