हरियाणा की छोरी को मिली सेना में कमान, अब 29 वर्षीय पायल छाबड़ा बनेंगी कैप्टन

12/30/2020 4:51:09 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के कैथल जिले के कलायत कस्बे की छोरी 29 वर्षीय बेटी डॉ. पायल छाबड़ा भारतीय सेना में कैप्टन बनने जा रही है। भारतीय सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवा में पायल ने 18वीं रैंक हासिल की है। अब पायल भारतीय सेना में बतौर सर्जन सेवाएं देंगी। इन दिनों वे करनाल में राजकीय कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में बतौर सीनियर रेजिडेंट तैनात हैं। बता दें कि देशभर की 30 बेटियों को सेना में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति मिली है।

पायल के पिता डॉ. राजेंद्र कुमार और मां डॉ. वीना है। डॉ. पायल के बड़े भाई डॉ संजीव छाबड़ा और भाभी डॉ. सलोनी हैं। पायल के दादा स्वर्गीय चमन लाल भारतीय रेलवे में अधिकारी रहे है। वहीं अब पायल के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। पायल अपनी इस उपलब्धि से बेहद खुश हैं। मां-बाप, भाई-भाभी भी फूले नहीं समा रहे। पायल अपनी इस सफलता का श्रेय परिजनों को देते हुए कहती हैं कि परिजनों ने उन्हें प्रोत्साहित किया, तभी वे आज इस मुकाम पर पहुंची हैं।

Isha