स्वतंत्रता दिवस पर हरियाणावासियों को मिला लाभ, 638 गांव होंगे ‘जगमग’

8/14/2017 11:06:45 AM

चंडीगढ़/हिसार (संजय अरोड़ा):प्रदेश में बिजली का लाइन लॉस कम करके निगम का राजस्व बढ़ाने व उपभोक्ताओं को कम कीमत पर बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की कवायद के तहत ऐसी कार्ययोजना की तरफ कदम बढ़ा रहा है, जिसके निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं। इसके तहत हरियाणा के 638 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति से जोड़ा जा सके और इससे इन गांवों के 3 लाख 7 हजार 43 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। स्वतंत्रता दिवस पर बिजली निगम की इस कवायद के तहत हरियाणा के 203 ग्रामीण फीडरों के तहत कुल 1145 गांवों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। 6 लाख 5 हजार 143 उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा और इससे कुल 21 लाख 67 हजार 478 लोगों को लाभ होगा।

यह है प्लान
बिजली निगम अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर ने लाइन लॉस कम करने के साथ-साथ कम कीमत पर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति  सुनिश्चित करने के लिए भी एक खाका खींचा। ग्रामीण फीडरों की संख्या 1768 है, जिनसे 6626 गांवों को बिजली दी जाती है। अभी 100 फीडरों से 507 गांवों को 24 घंटें बिजली दी जा रही है और इस स्वतंत्रता दिवस पर 103 फीडर इस योजना से जुड़ने के बाद प्रदेश के 638 और गांव भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति की श्रेणी में आ जाएंगे, जिससे 15 अगस्त से प्रदेश के कुल 1145 गांवों के 6 लाख 5 हजार 143 उपभोक्ता 24 घंटे बिजली आपूर्ति योजना से लाभांवित होंगे और कुल 21 लाख 67 हजार 478 लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इस पर बिजली निगम के 42,775.86 लाख रुपए खर्च होंगे।

लाइनलॉस हुआ कम
पहले उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में 37 प्रतिशत व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 24 प्रतिशत लाइन लॉस था, मगर 6 माह में ही इसमें सुधार हुआ और मार्च 2017 तक उत्तर में लाइन लॉस कम होकर 30.7 व दक्षिण में 21.15 प्रतिशत रह गया। जबकि दोनों निगमों का संयुक्त लाईन लॉस 30.02 से कम होकर 25.5 प्रतिशत रह गया। निगम अधिकारियों का लक्ष्य है कि उनका प्रयास रहेगा कि दोनों निगमों का लाइन लॉस 31 मार्च 2018 तक 20 प्रतिशत रह जाए। हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं को निगम की कम कीमतों पर बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध हैं। हरियाणा के अढ़ाई करोड़ निवासियों को बिजली आपूर्ति व कम दरों पर की जा सके। इस दिशा में प्रयासरत हैं और इसके परिणाम सार्थक रूप भी सामने आ रहे हैं। लाइन लॉस को रोकने के लिए जनता को भी निगम का सहयोग करना चाहिए।