ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर हरियाणा सरकार अलर्ट, स्कूल समेत इन सब जगहों पर लगाई पाबंदी

1/1/2022 11:10:58 PM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में बढ़ते कोरोना वायरस व कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर सरकार अलर्ट हो गई है। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में सख्ती बढ़ाते हुए पांच जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला व पंचकूला में स्कूल समेत सिनेमा हॉल, थियेटर, कॉलेज, जिम इत्यादि को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं दफ्तरों में 50 फीसदी हाजिरी के साथ काम करने अनुमति होगी। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 'महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा' की अवधि को 12 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है।

हरियाणा में कोरोना स्थिति
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज राज्य में कोरोना वायरस के 552 नए मामले सामने आए हैं। राहत यह है कि आज कोई ओमिक्रॉन का केस नहीं आया है। कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की गिनती 1907 पहुंच गई है। प्रदेश के पांच जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला व पंचकूला कोरोना के मामले ज्यादा हैं। वहीं आज कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की गिनती 62 रही।  इसके अलावा, कोरोना वैक्सीनेशन पर नजर डालें तो अब तक दोनों डोज मिलाकर 3,45,39,198 वैक्सीनेशन हो चुका है।

देखें जिलेनुसार रिपोर्ट-

Content Writer

Shivam