हरियाणा सरकार ने IMA से की अपील, राष्ट्रिय आपदा की घड़ी में सरकार का पूरा साथ दें

5/1/2021 6:16:47 PM

अंबाला(अमन): हरियाणा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब हरियाणा सरकार ने IMA से मदद की अपील की है। प्रदेश में महामारी के खिलाफ जारी जंग पर लगाम कसने के लिए खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आईएमए से अपील की है। इसके लिए आज अनिल विज ने हरियाणा आईएमए के पदाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक ली जिसमें विज ने स्पष्ट कहा कि वो नहीं चाहते कि हरियाणा में कोई भी मरीज इलाज न मिलने के कारण जान गवाए। ऐसे में विज की अपील का तुरंत असर देखने को मिला और आईएमए प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार का साथ देने का विज को वीसी में ही भरोसा दिला दिया। 

 आईएमए पदाधिकारियों के साथ वीसी में अनिल विज ने बताया कि केंद्र सरकार ने अब हरियाणा की ऑक्सीजन का कोटा और बढ़ा दिया है और अब हरियाणा को 257MT ऑक्सीजन मिलेगी। विज ने आईएमए से अपील करते हुए कहा कि सरकार पानीपत और हिसार में 500-500 बेड के अस्पताल बनाने जा रही हैं। जिसके लिए वो चाहते हैं कि इन अस्पतालों को आईएमए  अपने तरीके से संभाल ले। विज ने कहा कि सरकार धर्मशाला , होटल , बेंक्वट हॉल ,जहाँ भी जगह मिलेगी वहां बेड लगा रही है और जरूरत की जगह वेंटिलेटर भी लगाए जा रहे हैं। विज ने कहा कि राष्ट्रिय आपदा की घड़ी में आईएमए सरकार का पूरा साथ दे।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha