हरियाणा सरकार ने IAS नवराज संधू को बनाया गृह सचिव गृह सचिव

7/31/2019 5:43:43 PM

चंडीगढ़ (ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों को तबादला करते हुए आईएएस नवराज संधु को गृह सचिव बनाया है। दरअसल, हरियाणा के गृह सचिव आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जिस कारण हरियाणा सरकार ने आईएएस नवराज संधू को गृह सचिव का पद दिया है। आईएएस गृहसचिव बनने की दौड़ में प्रदेश के करीब आधा दर्जन अफसर शामिल रहे। हालांकि आज सेवानिवृत्त होने वाले एसएस प्रसाद को नई नियुक्ति देने की तैयारी की जा रही है।

गौरतलब है कि अगस्त 2017 में डेरा सच्चा सौदा प्रकरण में हिंसा के बाद सरकार ने तत्कालीन गृह सचिव रामनिवास को हटाकर एसएस प्रसाद को नियुक्त किया था। 1984 बैच के आईएएस प्रसाद तब से गृह सचिव थे। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद 1986 बैच के विजय वर्धन 1986 बैच के ही संजीव कौशल व धीरा खंडेलवाल और 1987 बैच के टीसी गुप्ता व देवेंद्र सिंह गृह सचिव की दौड़ में आगे चल रहे थे।

Shivam