हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में फंसे छात्राें काे उनके घर पहुंचाएगी राेडवेज की बसें

4/23/2020 2:46:34 PM

रेवाड़ी(महेंद्र): राजस्थान के कोटा जिले को कोचिंग का हब कहा जाता है। यहां देश के सभी राज्यों से छात्रा कोचिंग लेने पहुंचते है। कोचिंग के लिए हरियाणा के छात्रों की भी पहली पसंद कोटा ही रहती है। कोरोना वायरस महामारी के बीच हरियाणा के 858 छात्र यहां फंसे हुए है।

हरियाणा सरकार ने इन्हें उनके घरों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। रोडवेज डिपो रेवाड़ी से 16 तो नारनौल डिपो से बसों का संचालन इन 858 छात्रों को प्रदेश के हर जिले में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए किया गया है। सरकार के इस निर्णय के बाद अभिभावकाें ने राहत की सांस ली है। 

Edited By

vinod kumar