Lumpy Skin Disease: पशु पालने वालों के लिए अहम खबर, हरियाणा सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

8/21/2022 10:01:56 AM

अम्बाला शहर: हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शनिवार को चंडीगढ़ से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रैसिंग के माध्यम से उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक व पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ गौवंश में लंपी स्कीन रोग की रोकथाम बारे किए जा रहे कार्यों बारे जानकारी ली। उन्होंने इस विषय के दृष्टिगत वैक्सीनेशन व गउशालाओं में फोगिंग व सफाई व्यवस्था के कार्य को मिशन मोड के तहत करने बारे निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने वैक्सीनेशन व अन्य जो भी कार्य किए जा रहे हैं उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि लंपी स्कीन रोग एक वायरल है और इसकी रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन उपलब्ध है, जिलानुसार वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाते हुए गौवंश को वैक्सीनेशन करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

Content Writer

Isha