फसल खरीदने के तरीके पर गंभीरता से विचार करे हरियाणा सरकार : दीपेंद्र हुड्डा

4/6/2020 8:50:24 AM

चंडीगढ़ : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि हरियाणा सरकार, पंजाब की तरह गांव-गांव जाकर फसल खरीदने के तरीके पर गंभीरता से विचार करे। कटाई व खरीद के विशेष प्रबंध के साथ-साथ भुगतान की व्यवस्था भी सुनिश्चित करवाए जिससे मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी मंडियों में अचानक भीड़ होने से बचा जा सकता है। खरीद के लिए ड्यूटी वाले सरकारी अधिकारियों या कर्मचारियों की उचित जांच-पड़ताल के अलावा सुरक्षात्मक उपकरण भी दिए जाएं।

दीपेंद्र ने कहा कि ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश से फसल के नुक्सान का मुआवजा 15 अप्रैल से पहले दिया जाए। उन्होंने कहा कि फसल कटाई के लिए किसान पर आने वाले खर्चे को मनरेगा में शामिल किया जाए। पड़ोसी राज्यों से आने वाली कंबाइन मशीनों को रोका न जाए अपितु, साथ आने वाले व्यक्तियों की जरूरी स्क्रीङ्क्षनग की जाए। साथ ही, सरकार भी यथासंभव हर गांव के लिए कंबाइन हार्वैस्टर की व्यवस्था करे।

Isha