हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर किया ये एेलान

4/15/2021 12:40:07 PM

चंडीगढ़(धरणी):  कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला लेते बोर्ड 10वीं की परीक्षा रद्द कर दी है जबकि जबकि 12वीं की परीक्षा अभी टाल दी गई है। कोरोना ने फिर से पलटवार किया तो इसका सबसे ज्यादा असर स्कूलों पर हुआ। दोबारा खुलने की तैयारी कर रहे स्कूलों को बंद कर दिया गया। गौर रहे कि कोरोना के कारण बिगड़े हालात को देखते हुए मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकारों ने भी दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है।

20 अप्रैल से होनी थी हरियाणा बोर्ड परीक्षाएं
प्रदेश में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक व मुक्त विद्यालय) नियमित और स्वयंपाठी छात्रों की परीक्षाएं अगले हफ्ते से होनी थी। सीनियर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षाएं 20 अप्रैल से और सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होनील थी। कोरोना को देखते हुए इस बार ये परीक्षाएं तीन घंटे की बजाय ढाई घंटे की की गई थी। परीक्षा में प्रदेशभर में कुल 2544 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 6,67,234 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंने थे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha