Haryana: सरकार ने 10वीं पास को दिया बड़ा झटका, अब इन पदों पर नहीं मिलेगी नियुक्ति

punjabkesari.in Saturday, Aug 09, 2025 - 09:15 PM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में 10वीं पास को बड़ा झटका लगा है। सरकार ने ग्रुप-C के पदों की नियुक्ति के नियमों को बदल दिया है। अब ग्रुप-C की नौकरी में दसवीं पास को नौकरी नहीं दी जाएगी। सरकार ने इसके लिए सभी सरकारी कार्यालय, विश्वविद्यालय व निगम को पत्र जारी करके आदेश दे दिए है कि ग्रुप सी की नौकरी में दसवीं पास को नौकरी नहीं दी जाए, क्योंकि हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी के पद की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता बारहवीं पास की गई है, लेकिन काफी विभागों में अब भी दसवीं पास को नियुक्ति दी जा रही थी। जो कि सरकार द्वारा संशोधित किए गए नियम का उल्लंघन हो रहा था। सरकार ने इस फैसले को कड़ाई से लागू करने के आदेश दिए है। 

हरियाणा सरकार द्वारा 21 जुलाई 2023 को आदेश जारी किए थे कि ग्रुप-C के पद के लिए कम से कम योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए, हालांकि इससे पहले दसवीं पास को भी ग्रुप सी यानी क्लर्क के समांतर पदों पर नियुक्ति दी जाती थी और सरकार के आदेश पर नियमों को संशोधित किया था। अब सरकार ने इस नियम को पूरी सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। 

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 21 अप्रैल 2023 और 21 जुलाई 2023 को आदेश जारी किए थे कि ग्रुप-C के पद के लिए दसवीं से बढ़ाकर 12वीं कर दिए गया है, इसलिए इस नियम का पालन हर विभाग को करना है। अब मुख्य सचिव द्वारा इन आदेशों की पालना के लिए प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड-निगमों के मुख्य प्रशासकों व प्रबंध निदेशकों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उप-मंडल अधिकारियों (नागरिक) और विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र जारी किया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static