हरियाणा सरकार ने 35,000 किसानों को दिया 229 करोड़ का मुआवजा(Video)

10/16/2018 5:28:31 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): हरियाणा सरकार ने 2017 में कपास की ख़राब हुई फसलों का मुआवजा किसानों को जारी कर दिया है। किसानों ने मुआवजा मिलने के बाद हरियाणा सरकार का आभार जताया  जिले के 35000 किसानों को 229 करोड़ का मुआवजे का फायदा मिलेगा। गौरतलब है कि किसान खरीफ(नरमे) की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर 48 दिन धरने पर बैठे रहे। जिसमें पांच दिन से पांच किसान गांव रूपवास में बनी पानी की टंकी पर चढ़े हुए थे जो मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद नीचे उतरे थे।  

किसान नेता विकल पचार ने बताया कि सिरसा जिले का 170 करोड़ का बकाया था। जिसकी मांग को लेकर किसान लगातार संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खटटर को 15 अक्टूबर का अल्टीमेटम दिया गया था। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुआवजा की राशि से ज्यादा 229 करोड़ का मुआवजा किसानों को दिलवाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मुआवजा मिलने से किसानो की जीत हुई है और जल्द ही मुआवजा किसानों में खातों में पहुंच जायेगा।  इसके लिए उन्होंने सीएम मनोहर लाल खटटर , जिला उपायुक्त प्रभजोत सिंह, DDA बाबू लाल सहित संघर्षरत किसानों आभार भी जताया। 

Rakhi Yadav