हरियाणा सरकार ने मशहूर कलाकार गजेंद्र फोगाट को सौंपी विशेष जिम्मेदारी
punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 03:31 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा सरकार ने प्रदेश के मशहूर कलाकार गजेंद्र फोगाट को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। गजेंद्र फोगाट को स्पेशल पब्लिसिटी का ओएसडी नियुक्त किया गया। उन्होंने इस जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार जताया है।
फोगाट की नियुक्ति रॉकी मित्तल की जगह हुई है। कुछ समय पहले तक रॉकी इस प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन विवाद के चलते उन्हें बीते माह दिसंबर में पद से हटा दिया था। गजेंद्र के पास वर्तमान में अतिरिक्त निदेशक हरियाणा कला परिषद व सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी का भी जिम्मा है।