Haryana News: हरियाणा सरकार दे रही 3 लाख रुपये का लोन, बस ये लोग ही करें APPLY

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 03:41 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः हरियाणा सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और पशुपालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Animal Husbandry Credit Card Scheme) चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर पशुपालन गतिविधियों के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है, ताकि वे पशुओं की खरीद, चारे की व्यवस्था और पशु उपचार जैसी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकें।

ऐसे उठाएं योजना का लाभ

पात्र किसान अपने नजदीकी बैंक शाखा या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा। KYC प्रक्रिया के तहत जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद किसान को 15 दिन के भीतर क्रेडिट कार्ड जारी कर दिया जाता है।

कितना मिलेगा लोन?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को ₹1.60 लाख से ₹3 लाख तक का लोन मिलता है। विभिन्न पशुओं के लिए निर्धारित लोन राशि इस प्रकार है :- 

भैंस – 60,249 रुपये

गाय – 40,783 रुपये

भेड़/बकरी – 4,063 रुपये

सूअर – 16,327 रुपये

इस धनराशि का उपयोग किसान नए पशुओं की खरीद, चारे की व्यवस्था, पशु चिकित्सा/टीकाकरण, पशुशाला सुधार और अन्य पशुपालन संबंधित गतिविधियां में कर सकते हैं।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static