रेमिडिसिवर की कालाबाजारी पर लगेगा अंकुश, हरियाणा सरकार ने दी हिदायत, अब इन्हें ही मिलेगा टीका

4/29/2021 9:38:38 AM

अंबाला(अमन): देश-प्रदेश में रेमिडिसिवर को लेकर मची अफरातफरी के बीच अब हरियाणा सरकार ने बड़े आदेश जारी किए हैं। रेमिडिसिवर की बढ़ती कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सख्त हिदायत दी है कि ये इंजेक्शन सिर्फ बहुत गंभीर कोविड मरीजों को लगेगा । इसके इलावा हर निजी हस्पताल द्वारा कोविड मरीजों को रेमिडिसिवर इंजेक्शन लाने की पर्ची देने पर रोक लगाने के लिए यह भी तय कर दिया गया कि ये इंजेक्शन मरीज को वही अस्पताल लगा सकेंगे जिनके पास आईसीयू की सुविधा है। 




स्वास्थय मंत्री विज ने बताया कि ऐसे हस्पतालों को इंजेक्शन मिल सके इसके लिए भी पालिसी बना दी गई है। इसके साथ साथ उन्होंने दावा किया कि जिस मरीज को इस इंजेक्शन की जरूरत है उसे जरूर मिलेगा।  इंजेक्शन की कालाबजारी न हो इसके लिए सभी अधिकारियों को हिदायतें भी जारी कर दी गई हैं। 


विज ने बताया कि ऑक्सीजन लाने के लिए सरकार ने इंतजाम कर लिए हैं और इसके लिए कल 2 टैंकर चंडीगढ़ से एयर लिफ्ट करके और अन्य 5 टैंकर ट्रेन के जरिए फरीदबाद से उड़ीसा भेजे जायेंगे। ताकि ऑक्सीजन जल्द से जल्द हरियाणा पहुँच सके और लोगों को लाभ मिल सके। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha