हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी! अप्रैल से शुरू हो जाएगा हिसार एयरपोर्ट, पहले फेज में ये सात रूट्स हुए फाइनल

1/19/2024 12:34:48 PM

हिसार:  हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने हरियाणावासियों का खास तोहफा दिया है। अब हरियाणा से देश के कई राज्यों के लिए सीधे फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। हरियाणा सरकार का एलायंस एयर के साथ समझौता हो गया है। हैदराबाद में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की उपस्थिति में एमओयू हुआ। अप्रैल में हिसार से जहाज उड़ान भरेंगे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि एयर कंट्रोल ट्रैफिक टावर जनवरी के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा। नए बेड का इक्विपमेंट भी एयरपोर्ट अथारिटी ने इंस्टाल करने शुरू कर दिए हैं। रन-वे के दोनों तरफ जो बरम बनने थे वे भी फरवरी तक पूरे हो जाएंगे। टर्मिनल एक्सटेंशन का काम भी फरवरी तक पूरा करने का टारगेट रखा गया है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार हवाई अड्डा शुरू होने से 3200 एकड़ में इंडस्ट्रियल मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में औद्योगिक इकाइयां शुरू होंगी। पहले फेज में सात रूट्स फाइनल हुए हैं। इनमें हिसार से चंडीगढ़, हिसार से दिल्ली, हिसार से जयपुर, हिसार से कुल्लू, हिसार से अहमदाबाद, हिसार से जम्मू और हिसार से धर्मशाला शामिल हैं। 

Content Writer

Isha