हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, बिना किसी खर्च के खतरनाक बिजली की तारों को करेंगे शिफ्ट

2/27/2020 5:06:52 PM

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा सरकार ने कालोनियों के निवासियों से बिना किसी खर्च के कालोनियों या घरों से ऊपर से गुजरने वाली खतरनाक 33 के.वी. तथा 11 के.वी. लाइनों को शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी हरियाणा के विद्युत तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह ने आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन प्रश्नकाल के दौरान पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में सदन को दी।

श्री रणजीत सिंह ने सदन को अवगत करवाया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 23.92 करोड़ रुपये की लागत से 11 के.वी. की 293 और 33 के.वी. की 33 लाइनों का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 11 के.वी. की 243 और 33 के.वी. की 28 लाइनों का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा 46.84 करोड़ रुपये की लागत से अब तक 11 के.वी. की 779 खतरनाक लाइनों तथा 33 के.वी. की 25 लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य पूरा हो चुका है जबकि 11 के.वी. की 600 खतरनाक लाइनों तथा 33 के.वी. की 12 लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य प्रगति पर है।

 

Isha