पानी होगा महंगा! रेट बढ़ाने की तैयारी में हरियाणा सरकार, बस फैसले पर मुहर लगनी बाकी
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 10:52 AM (IST)

चंडीगढ़: इंडस्ट्री, पावर प्लांट, ईंट-भट्ठे, कंस्ट्रक्शन वर्क, रेलवे व आर्मी को सप्लाई होने वाले पानी की कीमत हरियाणा सरकार ढाई गुना बढ़ाएगी। अधिकारियों का कहना है कि सरकार का रेट बढ़ाने के पीछे विजन पानी की बचत करना है। बिल बढ़ेगा तो पानी कम खर्च होगा। प्रदेश सरकार ने साल 2018 में भी पानी के रेट बढ़ाए थे।
गौर रहे कि हरियाणा में वर्तमान रेट के अनुसार 252 करोड़ सालाना बिल बनता है। यदि सरकार की मंजूरी के बाद नए रेट लागू हुए तो 570 करोड़ रुपए का बिल जनता को देना होगाहालांकि अभी 200 करोड़ रुपए की वसूली ही होती है।