इस विभाग में नौकरी के लिए हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक योग्यता बढ़ाई, 35 हजार मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 11:52 AM (IST)

पंचकूला: हरियाणा में अब 12वीं पास युवक-युवतियां बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमपीएचडब्ल्यू) और बहुउद्देशीय स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (एमपीएचएस) बन सकेंगे।पुरुष अभ्यर्थियों के लिए बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और महिला अभ्यर्थियों के लिए सहायक नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) का कोर्स अनिवार्य रहेगा।हालांकि 21 फरवरी 2014 से पहले जो छात्र दसवीं के साथ एएनएम या एमपीएचडब्ल्यू का कोर्स कर चुके हैं, वो भी आवेदन के लिए पात्र होंगे।

प्रदेश सरकार ने बहुउद्देशीय स्वास्थ्य सुपरवाइजर और बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता की भर्ती के लिए कोर्स के साथ न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं से बढ़ाकर 12वीं की है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राज्यपाल ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. सभी बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और सुपरवाइजर को 35 हजार 400 रुपए वेतनमान मिलेगा।


नियमित प्रशिक्षण, स्थानांतरण व प्रतिनियुक्ति पर अलग नियम: पदोन्नति द्वारा एमपीएचएस बनने के लिए पुरुष एमपीएचडब्ल्यू के पास नियमित प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के साथ पांच वर्ष का अनुभव और स्थानांतरण या प्रतिनियुक्ति मामले में दो वर्ष के अनुभव के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य रहेगा. जबकि दसवीं में एक विषय में हिंदी या संस्कृत होनी चाहिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static