हरियाणा सरकार ने कर्मचारी महासंघ को दिया बातचीत करने का न्यौता

4/18/2018 3:00:12 PM

रोहतक(दीपक भारद्वाज): लम्बे समय से अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे प्रदेश के कर्मचारियों को हरियाणा सरकार की तरफ से बातचीत करने का निमंत्रण मिला है। आगामी 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री व प्रिंसिपल सेक्टरी राजेश खुल्लर ने कर्मचारियों से बातचीत करने का निर्णय लिया है।

वहीं, कर्मचारियों ने सरकार से होने वाली बातचीत को सकारात्मक होने की उम्मीद बताया है। कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय महासचिव वीरेंदर सिंह धनखड़ ने बताया कि लम्बित मांगो पर सरकार काम करें। सभी विभागों में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए और केंद्र के समान भत्ते कर्मचारियों को दिए जाएं। इन सभी मागों को लेकर अधिकारियों से बातचीत की जाएगी।

साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब भी सरकार कर्मचारियों की मांगे नही मानती है तो आने वाले समय में सरकार को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।


 

Rakhi Yadav