हरियाणा में 10 जिलों में 74 और कालोनियां की गई वैध, सरकार का बड़ा कदम

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 12:00 PM (IST)

चंडीगढ़: हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश के 10 जिलों की 74 और अवैध कालोनियों को वैध किया है। सिरसा जिले में सर्वाधिक 19 अनधिकृत कालोनियों को वैध किया गया है। इसी तरह से गुरुग्राम में 12, भिवानी और फतेहाबाद जिला में 10-10, यमुनानगर व जींद में छह-छह, सोनीपत में तीन, झज्जर, कैथल व रोहतक में दो-दो तथा महेंद्रगढ़ और नूंह की एक-एक कालोनी को नियमित किया है।

जिलों से आई सर्वे रिपोर्ट के आधार पर शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने इन कालोनियों को नियमित किया है। निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता ने कालोनियों को नियमित करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। वैध घोषित हुई कालोनियों में बिजली-पानी, सड़क, सीवरेज व पार्क जैसी मूलभूत सुविधाएं भी अब सरकार मुहैया कराएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static